10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? : ????????? ???? ??? 102 ????? ?????

गांडेय : निर्विरोध चुने गये 102 वार्ड सदस्य वार्ड की 352 सीट के लिये 727 ने किया था नामांकन 15 सीट पर नहीं हुआ नामांकन स्क्रूटनी में 50 का नामांकन अस्वीकृतगांडेय. 352 वार्डों वाले गांडेय प्रखंड में 15 वार्ड में किसी भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं कराया. हालांकि नामांकन के क्रम में प्रखंड की विभिन्न […]

गांडेय : निर्विरोध चुने गये 102 वार्ड सदस्य वार्ड की 352 सीट के लिये 727 ने किया था नामांकन 15 सीट पर नहीं हुआ नामांकन स्क्रूटनी में 50 का नामांकन अस्वीकृतगांडेय. 352 वार्डों वाले गांडेय प्रखंड में 15 वार्ड में किसी भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं कराया. हालांकि नामांकन के क्रम में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के वार्डों से वार्ड सदस्य पद के लिये कुल 727 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था. यह जानकारी वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कपिल कुमार व प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार ने दी. बताया कि स्क्रूटनी में 50 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है और वार्ड सदस्य पद के लिये 677 अभ्यर्थी का नामांकन स्वीकृत किया गया है. बताय कि नाम वापसी के दौरान मंगलवार को चार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. हालांकि अभी तक कुल 102 वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गये हैं. पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद निर्विरोध वार्ड सदस्यों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. इधर मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी रामा रविदास ने बताया कि प्रखंड के 26 पंचायत से मुखिया पद के लिये कुल 241 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा था. स्क्रूटनी में 3 का नामांकन अस्वीकृत किया जा चुका है. जबकि नाम वापसी के प्रथम दिन एक अभ्यर्थी ने आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें