Advertisement
डायन प्रताड़ना पर रोक लगाने की अपील
सोशल पुलिसिंग : थाना दिवस पर कई मामलों का त्वरित निष्पादन, जागरूकता का आग्रह गिरिडीह : जिला के विभिन्न प्रखंडों में थाना दिवस के मौके पर कई मामलों के त्वरित निष्पादन तो हुए, पर सामाजिक मुद्दों को लेकर पुलिस की विशेष पहल सामने आयी. विशेष रूप से गांडेय थानांतर्गत डायन-बिसाही के मामलों पर जागरूकता को […]
सोशल पुलिसिंग : थाना दिवस पर कई मामलों का त्वरित निष्पादन, जागरूकता का आग्रह
गिरिडीह : जिला के विभिन्न प्रखंडों में थाना दिवस के मौके पर कई मामलों के त्वरित निष्पादन तो हुए, पर सामाजिक मुद्दों को लेकर पुलिस की विशेष पहल सामने आयी.
विशेष रूप से गांडेय थानांतर्गत डायन-बिसाही के मामलों पर जागरूकता को ले नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. सामाजिक मुद्दों को लेकर पुलिस की संवेदनशीलता, समझदारी और जिम्मेवारी से भरे ये आयोजन पुलिस के नये रुख को सामने लाते हैं. मंगलवार के आयोजनों में डायन-बिसाही तथा बाल विवाह जैसे मसले आपराधिक मामलों पर हावी रहे.
झारखंड की सांस्कृतिक झलक : गिरिडीह प्रतिनिधि के अनुसार थाना दिवस के मौके पर मुफस्सिल थाना में बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाने के लिये नाटक का मंचन किया गया.
इस नाटक में कलाकारों ने बाल विवाह से होनेवाले कुप्रभाव का विस्तार से जिक्र किया गया. कार्यक्रम में झारखंड की सांस्कृतिक झलक पेश करनेवाले गीत भी प्रस्तुत किये. इस दौरान पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राम व थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं.
दुर्घटना होने पर सड़क जाम करने की जगह घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस को सहयोग करने और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने की अपील की गयी. इस दौरान बीते 15 अगस्त को तेलोडीह में दुर्घटना के बाद कांवरियों से की गयी मारपीट की भी निंदा की गयी.
मौके पर भू विवाद के मामले का भी निपटारा किया गया. इस दौरान सअनि अहमद हुसैन, शिवनाथ साव, मो फरीद, मो तौहीद, मो असदुल्लाह, बाबुल गुप्ता आदि मौजूद थे. इधर नगर थाना में भी थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा की अगुआई में थाना दिवस का आयोजन किया गया.
भू विवादों का निपटारा : डुमरी प्रतिनिधि के अनुसार डुमरी थाना परिसर में थाना दिवस पर समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह ने की. मौके पर तेलखारा व चीनो के भू विवाद का मामला थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों की पहल पर निपटा दिया गया.
परसाबेड़ा व बड़की बेरगी के भू विवाद का भी निपटारा करने का निर्णय लिया गया. इधर, निमियाघाट थाना परिसर में संपन्न थाना दिवस समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी आरके राणा ने की. मौके पर पेश सात मामलों में से पांच मामले का निष्पादन थाना परिसर में कर दिया गया.
इस दौरान थाना प्रभारी श्री राणा ने ग्रामीणों से डायन प्रताड़ना के मामले पर विशेष नजर रखने और मामले की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना थाना को देने की अपील की. साथ ही बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख भोला साव, पोरैया पंचायत के मुखिया राज कुमार महतो, इसरी उत्तरी पंचायत के मुखिया विनोद गुप्ता, डालोराम महतो, बजल हेंब्रम, पिंटू भदानी, नूर मोहम्मद अंसारी, तिलक साव, अनुराधा कुमारी, अर्जुन साव आदि उपस्थित थे.
अंधविश्वास पर रोक की अपील : जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार जमुआ थाना परिसर में थाना दिवस के आयोजन में प्रखंड प्रमुख सोनी चौरसिया ने अंधविश्वास पर रोक लगाने की अपील की. कहा कि डायन बिसाही व तंत्र-मंत्र के नाम पर ओझा गुणी फल फूल रहे हैं.
वैसे लोगों को चिह्न्ति कर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने का आग्रह किया. खरगडीहा मुखिया शंभुनाथ साहू की पहल पर थाना प्रभारी ने दो सगे भाइयों के जमीन विवाद को सुलझाया.
कार्यक्रम में थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद, पुलिस पदाधिकारी रामजी प्रसाद, सुंदर लाल मंडल, उमेश चौधरी, पंसस उमाशंकर चरण पहाड़ी, अलीजान अंसारी, मुखिया शंभुनाथ साहू, विजय कुमार चौरसिया, चीना खान, सुधीर सिन्हा, बाल मुकुंद वर्मा आदि मौजूद थे.
जागरूकता की अपील : गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार गांडेय थाना में थाना प्रभारी डीके वर्मा के नेतृत्व में तीन मामलों का निष्पादन किया गया. विशेष रूप से डायन-बिसाही के मामलों पर जागरूकता लाने को ले नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. थाना प्रभारी डीके वर्मा ने बताया कि डायन भूत के मामलों में लोग एक दूसरे के साथ मारपीट कर लेते हैं, कई स्थानों पर ऐसे मामलों में हत्या तक की जा रही है.
सच्चई यह है कि डायन भूत का मामला केवल अंधविश्वास से जुड़ा है. लोगों से इसके प्रति जागरूकता की अपील की. मौके पर सअनि सीएस चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मो अकबर, वीरेंद्र रजक, मो. याकूब, लीलाधर यादव समेत कई मौजूद थे.
इधर, थाना दिवस को ले अहिल्यापुर में थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास, ताराटांड़ में नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में भी बैठक कर जहां कई मामलों का निष्पादन किया गया वहीं डायन प्रथा के खिलाफ जागरूकता को ले विचार विमर्श किया गया.
महिलाओं की दुर्दशा : बेंगाबाद प्रतिनिधि के अनुसार थाना दिवस के अवसर पर थाना में जहां कई मामलों का निष्पादन किया गया वहीं जागो फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा डायन प्रथा व बाल विवाह के दुष्परिणाम आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी राजीव कुमार ने डायन बिसाही पर चिंता जाहिर की.
कहा : महिलाओं की दुर्दशा तब से शुरू हो जाती है जब उनके परिजन छोटी उम्र में उनका विवाह कर देते हैं. कम उम्र में विवाह करने से पूरे परिवार का पतन हो जाता है.
मौके पर एसआइ जेपीएस सिन्हा, प्रकाश होरो, मो नेसाब, सुखदेव राय, महेंद्र वर्मा, कैलाश यादव, रामप्रसाद यादव, अकबर अंसारी, रामप्रसाद महतो, बाबूचंद साव, नुनूराम किस्कू उर्फ टाइगर, पंकज मंडल, राजेंद्र मंडल, परमेश्वर राय, कार्तिक दास, मिथलेश पांडेय, अरुण सिंह समेत संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे.
अंधविश्वास की घटनाओं पर चिंता : गावां प्रतिनिधि के अनुसार गावां थाना परिसर में कई समस्याओं पर चर्चा की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी अतीन कुमार ने की. उपस्थित लोगों ने आये दिन डायन-भूत के कारण बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जतायी. कहा कि अंधविश्वास के प्रति जन प्रतिनिधियों को सजग एवं सचेत रहने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्र में ओझा-गुणी ही अंधविश्वास फैलाते हैं.
उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपने पंचायत में ओझा-गुणियों की लिस्ट बनाकर थाना में देने का भी आग्रह किया. मौके पर माल्डा मुखिया दिनेश पांडेय, नगवां मुखिया मो कुर्बान, बिरने मुखिया राजकुमार यादव, दिनेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
सरिया प्रतिनिधि के अनुसार सरिया थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया़ इस दौरान जमीन से संबंधित दो मामलों का निबटारा किया गया़ सअनि राजकुमार सिंह ने बताया कि बागोडीह तथा सबलपुर में जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement