20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर बड़े हमले की योजना!

धनबाद/गिरिडीह : गिरिडीह के पीरटांड़, मधुबन अथवा धनबाद जिले की टुंडी में पुलिस पार्टी पर अटैक कर हथियार लूटने की फिराक में हैं माओवादी. पुलिस गिरफ्त में आये दो लाख का इनामी भाकपा (माओवादी) के सब जोनल कमांडर करमू मांझी उर्फ करमू सोरेन उर्फ करमू बेसरा ने पूछताछ में यह खुलासा किया है. करमू को […]

धनबाद/गिरिडीह : गिरिडीह के पीरटांड़, मधुबन अथवा धनबाद जिले की टुंडी में पुलिस पार्टी पर अटैक कर हथियार लूटने की फिराक में हैं माओवादी. पुलिस गिरफ्त में आये दो लाख का इनामी भाकपा (माओवादी) के सब जोनल कमांडर करमू मांझी उर्फ करमू सोरेन उर्फ करमू बेसरा ने पूछताछ में यह खुलासा किया है.

करमू को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र राय टुंडी थानेदार संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे.

गिरिडीह के जमदाहा निवासी करमू को गुप्तचर की सूचना पर धनबाद स्टेशन के बाहर से पकड़ा गया था. इसके साथ गिरफ्तार महिला पुरुष को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. सीआरपीएफ 22 वीं बटालियन जिला पुलिस के अधिकारी ने मिल कर उसे पकड़ा.

25 से अधिक नक्सली घटनाओं में था वांछित : पुलिस के अनुसार करमू 25 से अधिक नक्सली घटनाओं में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

2009 अगस्त : मनियाडीह (टुंडी) पिकेट प्रभारी एएसआइ ओम प्रकाश झा की हत्या.

2009 सितंबर : पोखरिया पिकेट पर विस्फोट फायरिंग,आदिवासी छात्रावास को उड़ाने. (पुलिस ने इसी मामले में जेल भेजा है)

2009 अक्तूबर : माओवादी बंद के दौरान तोपचांची जीटी रोड पर ट्रकों में आग लगाने

2010 : गिरिडीहडुमरी रोड स्थित दुर्गा नगर की पुलिया में बारुदी सुरंग विस्फोट. एसआइएस के पांच जवानों की मौत

2012 अप्रैल : टुंडी डोंगा पहाड़ी पर एलआरपी में गये आरपीएफ जवानों पर हमला

2012 जून : माओवादी बंद के दौरान तोपचांची में पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दो जवानों की हत्या. इस घटना में दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए.

i-font-family: "4C Gandhi";mso-no-proof:no’> सिंह बिट्ट मौजूद थे.

-family:"4C Gandhi";mso-no-proof:no’> गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel