Advertisement
दहेज के लिए गर्भवती को मार डाला !
नवडीहा ओपी के झलकडीहा गांव का मामला जमुआ : नवडीहा ओपी के झलकडीहा गांव में सोमवार की रात एक गर्भवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के पिता खिरो महतो ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गयी है. पननिया निवासी खिरो महतो ने पुलिस को दिये […]
नवडीहा ओपी के झलकडीहा गांव का मामला
जमुआ : नवडीहा ओपी के झलकडीहा गांव में सोमवार की रात एक गर्भवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के पिता खिरो महतो ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गयी है.
पननिया निवासी खिरो महतो ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2014 में झलकडीहा निवासी गुजर महतो के पुत्र मनोज वर्मा के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक उसकी लड़की ससुराल में ठीक-ठाक रही. चार माह पूर्व दामाद मनोज वर्मा, समधी गुजर महतो, समधिन उर्मिला देवी, भैंसूर दिलीप वर्मा, गोतनी सबिता देवी आदि ने उसकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू किया. एक बाइक, नैहर से एक मोटरसाइकिल, रंगीन टीवी व सोने की चेन मांगने लगे. सूचना मिलने पर उन्होंने झलकडीहा जाकर पंचायत की और मामले को शांत कराया.
सोमवार को वह अपनी बेटी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. संदेह होने पर वे रात करीब नौ बजे झलकडीहा पहुंचे तब पाया कि समधी का मकान खुला हुआ था, लेकिन कमरे में ताला बंद था. आस-पड़ोस से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं लगी. सभी लोग पुन: बेटी के घर पहुंचे तो पता चला कि बेटी की मौत हो गयी है.
उसे संदेह है कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी को मार दिया है. इधर घटना की खबर पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार महेता झलकडीहा गांव पहुंचकर मामले की जांच की और थाना प्रभारी नारद पासवान को आरोपितों को गिरफ्तार करने को कहा. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement