14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज

नियमित स्कूल नहीं आने पर फॉर्म नहीं भरने देने की चेतावनी गिरिडीह : डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड स्थित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. अनियमितता पाये जाने पर तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज किया. मोतीलेदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डीइओ ने पाया कि कक्षा नौ व दस के बच्चे […]

नियमित स्कूल नहीं आने पर फॉर्म नहीं भरने देने की चेतावनी
गिरिडीह : डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड स्थित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. अनियमितता पाये जाने पर तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज किया. मोतीलेदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डीइओ ने पाया कि कक्षा नौ व दस के बच्चे स्कूल नहीं आते हैं.
डीइओ ने अभिभावकों से कहा कि अगर बच्चे नियमित स्कूल नहीं आयेंगे तो दसवीं का फॉर्म उन्हें भरने नहीं दिया जायेगा. लुप्पी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक को दो घंटे के अंदर चार्ज देने का निर्देश दिया. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नावाहार के निरीक्षण में डीइओ संतुष्ट दिखीं, लेकिन बेंगाबाद प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थिति गंभीर पायी गयी. डीइओ ने तीन दिनों के अंदर विद्यालय परिसर की सफाई व पानी की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीइओ ने मोतीलेदा, लुप्पी व बेंगाबाद प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शो-कॉज किया.
इसके अलावा डीइओ ने बेंगाबाद प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कहीं एमडीएम बंद पाया गया तो कहीं विद्यालय में कूड़ा कचरा दिखा. डीइओ श्रीमती बरेलिया ने कहा कि संबंधित प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को शॉ-कोज करने की विभागीय तैयारी शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें