Advertisement
40 लोगों की हत्या का आरोपी है बशीर
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ के हत्थे चढ़ा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर कुंवर यादव उर्फ बशीर 40 से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी है. संगठन के झारखंड-बिहार सीमांत जोन में सक्रिय इस कुख्यात नक्सली के नाम कांडों की लंबी फेहरिस्त है. जिले के चर्चित नरसंघार भेलवाघाटी और चिलखारी में […]
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ के हत्थे चढ़ा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर कुंवर यादव उर्फ बशीर 40 से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी है. संगठन के झारखंड-बिहार सीमांत जोन में सक्रिय इस कुख्यात नक्सली के नाम कांडों की लंबी फेहरिस्त है.
जिले के चर्चित नरसंघार भेलवाघाटी और चिलखारी में वह मुख्य रूप से शामिल था. बशीर उर्फ कुंवर उर्फ राजकुमार यादव उर्फ बाबू साहब सिंह गावां थाना क्षेत्र के कोनी निवासी भीम महतो का पुत्र है और संगठन के सीमांत जोन(झारखंड-बिहार) में चिराग के बाद दूसरे पर है. वह काफी खतरनाक नक्सली है और संगठन की ओर से सौंपी गयी जिम्मेवारी के अनुसार घटनाओं को अंजाम देने में माहिर रहा है.
यह जानकारी मंगलवार को एसपी कुलदीप द्विवेदी ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी. बताया कि माओवादी बशीर पर दो लाख रुपये का इनाम राज्य सरकार ने पहले से ही घोषित किया है, जबकि 10 लाख रुपये का इनाम का प्रस्ताव भेजा गया है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
बशीर के पास मिले विस्फोटक : पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने जब बशीर को पकड़ा तो उसके पास से एक केन बम, दो स्टील केन, दस पीस पावर जिलेटिन, पांच पीस डेटोनेटर, पांच मीटर कोडेक्स तार, दो किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, डेढ़ किलो अमोनियम डस्ट, क्रांतिकारी जन कमेटी कार्यक्रम माओवादी पर्चा, कपड़ा, टार्च व चार पीस पेंसिल बैट्री मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement