23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दस घायल

Accidents in Giridih: गिरिडीह में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि दस लोग घायल हो गये. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

गिरिडीह, राकेश सिन्हा: सोमवार को गिरिडीह जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं (Accidents in Giridih) में चार लोगों की जान चली गई. जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोड़ापहाड़ी के पास सुबह करीब चार बजे हुई. बारातियों से भरा एक बोलेरो वाहन गिरिडीह शहर से डुमरी की ओर जा रहा था, तभी जोड़ापहाड़ी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायलों में से चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है, जबकि एक का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो निवासी संतोष कुमार वर्मा और बरदोंगा निवासी विनोद दास के रूप में की गई है. वहीं, घायलों में खीरू वर्मा, पप्पू वर्मा, बबलू वर्मा, प्रदीप वर्मा और सोनू कुमार शामिल हैं, सभी कुम्हरलालो के निवासी हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शादी समारोह में जा रहे जीजा-साले की मौत

एक अन्य घटना में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों की रविवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजूरी पंचायत के पेसराटांड गांव के पास हुआ, जहां जंगल के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतकों की पहचान सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के माधुरी गांव निवासी छोटेलाल मरांडी और चांदन कटोरिया निवासी बबलू बेसरा के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे और एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कर्णपुरा गांव (खटपोंक पंचायत) जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार और अंधेरे की वजह से बाइक जंगल के पास अनियंत्रित होकर गिर गयी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति, मतला टुडू, जो चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बानाडीह गांव का निवासी है, घटना के बाद मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

पेड़ से टकराया वाहन, पांच घायल

वहीं, गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो में बीती रात एक चारपहिया वाहन सड़क के बीच में खड़े पेड़ से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन सवार पांच लोग घायल हो गए. बताया गया कि वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक पेड़ को समय पर देख नहीं सका और उससे टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नाबालिग गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा गया

सावधान! ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का गैस कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक, 3 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे परेशान

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel