हादसे में घायल गुलाब ने बताया कि वह और उनके भाई गिरिडीह बाजार होली की खरीदारी करने के लिए आये हुए थे, खरीदारी करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच पचंबा इलाके के कल्याणडीह में विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों भाई सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये. इसके बाद मौके पर अगल बगल की लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी पचंबा की पुलिस को दी. लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण स्थानीय लोगों ने आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद टेकलाल साव को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है