17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया पावर ग्रिड लूटकांड में शामिल था दुर्गापुर का गिरोह

गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र के मंधनिया स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड में बीते 10 जनवरी को सुरक्षा गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान 28 वर्षीय मो. इस्ताक (पिता मो. सादिक, निवासी दुर्गापुर पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी […]

गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र के मंधनिया स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड में बीते 10 जनवरी को सुरक्षा गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान 28 वर्षीय मो. इस्ताक (पिता मो. सादिक, निवासी दुर्गापुर पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने दुर्गापुर के वारिया कोल डिपो से की है. बता दें कि बीते 10 जनवरी को सरिया थाना क्षेत्र के मंधनिया स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड से वहां मौजूद गार्डों को बंधक बनाकर 28 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था.

10 जनवरी की रात को करीब 11 बजे 20-25 की सख्या में आये अपराधियों ने दीवार फांदकर वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड संत कुमार, भगवान राय व राकेश पांडेय को बंधक बनाते हुए बंदूक व मोबाइल छीन कर वहां लगे 25 केवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर को काटकर उसके अंदर के तांबा का क्वाया निकाल लिया था. इस दौरान अपराधियों ने स्टोर रूम का भी ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 2-3 लाख रुपये के बिजली के उपकरण को अपने साथ लेकर चलते बने थे.

तिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के गझंडी रोड में बंद पड़ी बाला जी इलेक्ट्रो स्टील लि. फैक्ट्री में बीते दिन हुई चोरी मामले मो इस्ताक को गिरफ्तार किया था. यह जानकारी गुरुवार को कोडरमा के एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने दी. एसपी ने बताया कि बीते चार जनवरी की रात उक्त फैक्ट्री में 20-25 अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में फैक्ट्री मालिक अजय बजाज के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद मामले का खुलासा करने के लिए तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.

जांच के दौरान मिले सुराग व तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कई जगहों पर छापामारी की. इस दौरान मो इस्ताक को पकड़ा गया. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि इस घटना को अंजाम देने में 14 अन्य अपराधकर्मी शामिल हैं.

घटना के दिन अपराधी सूमो व जाइलो वाहन से आये थे और फैक्ट्री के अंदर से तांबे का दस प्लेट व तांबा का तार चुरा ले गये थे. यही नहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसी के गिरोह ने छह माह पहले भी इस फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है. बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें