मामला बिशनीशरण गांव का
Advertisement
ग्रामीणों की सक्रियता से बचा वाहन, चोर फरार
मामला बिशनीशरण गांव का बेंगाबाद : ग्रामीणों व पुलिस की सक्रियता से घर के बाहर खड़ी सूमो गोल्ड गाड़ी चोरी होने से बच गयी. चोर वाहन को छोड़ भाग गये. मामला बिशनीशरण गांव का है. घटना सोमवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है. जानकारी देते हुए बिशनीशरण निवासी कृष्णा पांडेय ने […]
बेंगाबाद : ग्रामीणों व पुलिस की सक्रियता से घर के बाहर खड़ी सूमो गोल्ड गाड़ी चोरी होने से बच गयी. चोर वाहन को छोड़ भाग गये. मामला बिशनीशरण गांव का है.
घटना सोमवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है. जानकारी देते हुए बिशनीशरण निवासी कृष्णा पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात को सूमो गोल्ड गाड़ी (जेएच 11एन 5333) को घर के बाहर खड़ी की थी. अचानक रात के डेढ़ बजे वाहन के पास हलचल सुनकर उसकी पत्नी उठी और बाहर निकली तो देखा कि चोर गाड़ी को लेकर छोटकीखरगडीहा की ओर जा रहे हैं. तुरंत उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
वाहन चोरी की सूचना मिलते ही वाहन मालिक कृष्णा पांडेय ने दूरभाष पर छोटकीखरगडीहा के कुछ परिचितों को मामले की जानकारी देते हुए सड़क पर रहने की बात कही और बेंगाबाद पुलिस को भी सूचना देकर मदद की गुहार लगायी. इधर सूचना पर ग्रामीण मुख्य बाजार में ईंट, पत्थर व डंडा लेकर खड़े हो गये. इधर चोरों ने सड़क पर लोगों को देख वाहन को तेज गति से पार कर दिया, लेकिन इस बीच ग्रामीणों के पत्थर से वाहन का शीशा टूट गया है.
शीशा के टूटने के बाद भी चोर नवडीहा की ओर भागने लगे. हालांकि पुलिस व ग्रामीणों को देख देवाटांड़ के पास चोर वाहन को छोड़ भाग निकले. एसआइ पंकज दुबे ने कहा कि पुलिस के भय व घने कोहरे के कारण चोर भाग निकले. क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर वाहन मालिक को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement