गावां : गावां प्रखंड स्थित घोसी में अपने भतीजे की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या करने वाले चाचा दिलचंद राजवंशी की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. गौरतलब है कि मंगलवार को खाना देने से मना करने पर चाचा दिलचंद ने अपने सात वर्षीय भतीजे बुधन राजवंशी को मछली मारने के बहाने बहला-फुसला कर बगल के जंगल में ले गया व पत्थर के कूचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. बाद में आक्रोशित भीड़ ने दिलचंद की जमकर पिटाई कर दी थी.
बच्चे के शव के साथ दिलचंद को भी थाना लाया गया था. दिलचंद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर किया गया था. गिरिडीह ले जाने के क्रम में मंगलवार की देर रात को तिसरी के पास उसकी मौत हो गयी. हालांकि इस संबंध में मृत बच्चे की मां सुनीता देवी का कहना है कि ग्रामीणों को देख वह तेजी से जंगल की ओर भागने लगा व पत्थर से टकराकर जख्मी हो गया था.
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में गावां थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर विधायक राजकुमार यादव बुधवार को घोसी गांव पहुंचे और मृत बच्चे मां से मुलाकात कर सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चे की मां को दो हजार रुपये नकद व एक क्विंटल चावल भी दिया.