बगोदर :बगोदर थाना क्षेत्र की औरा पंचायत के घुट्टीबार गांव में एक स्कूली बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे की है. बताया जाता है कि घुट्टीबार निवासी जगदीश प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी (50) अपने पति के साथ बाइक में बैठकर बाजार से घर लौट रही थी.
इसी दौरान गांव में संत पॉल्स हाई स्कूल, औरा की बस बच्चों को पहुंचाने आयी थी. बच्चों को उतार कर लौटने के लिए चालक बस को पीछे कर रहा था. इसी क्रम में बस के पीछे खड़ी बाइक बस की चपेट में आ गयी. बस की ठोकर से बाइक पलट गयी. जिससे उर्मिला देवी गली में गिर गयी और बस का पहिया उस पर चढ़ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं जगदीश प्रसाद दूर जा गिरा. जिस कारण वह बाल-बाल बच गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले को लेकर स्कूल मालिक और मृतका के परिजनों के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता जारी है. इस संबध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बस की चपेट में आने से महिला की मौत होने की सूचना है. मामला अबतक थाना पर नहीं पहुंचा है. समाचार लिखे जाने तक स्कूल संचालक के साथ मृतक के परिजन आपसी समझौता में जुटे थे.
सड़क हादसे में युवक की मौत : डुमरी. गिरिडीह-डुमरी पथ पर धावाटांड़ के समीप बुधवार की शाम को ऑटो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक छछंदो मुखिया का भतीजा 25 वर्षीय मरांग मुंडा है. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम को धावाटांड़ के पास ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो चला रहा मरांग मुंडा घायल हो गया. बाद में उसे डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. छछन्दो मुखिया रूपानी देवी ने बताया कि टेंपो पलटने से उसके भतीजे की मौत हुई है. वहीं मधुबन थाना के अवर निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह भेज दिया गया है.
वाहन के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त : गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के बगुलवाटांड़ के समीप मंगलवार को एक बोलेरो के धक्के से एक खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत कराने की मांग की. बाद में खंभे की मरम्मत किये जाने पर ग्रामीणों ने वाहन को जाने दिया. बताया जाता है कि उक्त वाहन वन विभाग का था.