महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर हुए थे जख्मी
Advertisement
सड़क हादसे में घायल पारा शिक्षक की मौत
महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर हुए थे जख्मी बेंगाबाद : महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य मार्ग बेरगी के पास बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल पारा शिक्षक ने सोमवार को इलाज के दौरान दुर्गापुर स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. निधन की खबर मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल […]
बेंगाबाद : महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य मार्ग बेरगी के पास बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल पारा शिक्षक ने सोमवार को इलाज के दौरान दुर्गापुर स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. निधन की खबर मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसर गया है. मामला भंडारीडीह पंचायत के अधनचुआ गांव का है. अधनचुआ निवासी सुनील कुमार वर्मा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दिघरियाकला में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे.
रविवार की दोपहर वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर गिरिडीह के लिए निकले थे. गिरिडीह से सामानों की खरीद कर वह बेरगी के पास स्थित अपने कपडे के दुकान के पास पहुंचा बाइक से उतरे थे कि गांडेय से गिरिडीह की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में सुनील कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जकि बाइक सवार गांडेय थाना क्षेत्र के बडकीटांड़ निवासी मो शेख और मो ताज भी घायल हो गया. इधर, सभी को ग्रामीणों ने इलाज के लिये गिरिडीह भेजा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर थाना लाया.
गंभीर रूप से घायल सुनील वर्मा को बेहतर इलाज के लिये धनबाद रेफर कर दिया. यहां भी स्थिति नाजुक देख दुर्गापुर रेफर किया गया,जहां इलाज के क्रम में सोमवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. देर शाम को उसका पार्थिव शरीर अधनचुआ गांव लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. उसके दोनों छोटे बच्चे व पत्नी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर सूचना मिलने पर पूर्व जिप अध्यक्ष मुनिया देवी मृतक के घर पहुंची और परिजनों काे ढाढ़स बंधाया. पारा शिक्षक के निधन पर प्रखंड क्षेत्र के कई पारा शिक्षकों ने शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement