15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर : खड़े ट्रक से टकरायी टाटा मैजिक, दो युवकों की मौत

बगोदर थाना इलाके के झरी पुल के समीप की घटना गन्ना लेकर बगोदर से इसरी बाजार की ओर जा रही थी मैजिक गाड़ी बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के समीप रविवार की सुबह 8.30 बजे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल […]

बगोदर थाना इलाके के झरी पुल के समीप की घटना
गन्ना लेकर बगोदर से इसरी बाजार की ओर जा रही थी मैजिक गाड़ी
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के समीप रविवार की सुबह 8.30 बजे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि गन्ना लेकर बगोदर से इसरी बाजार की ओर जा रही टाटा मैजिक गाड़ी जीटी रोड पर स्थित झरी पुल (पेट्रोल पंप के पास) खड़े ट्रक से जा टकरायी. घटना में टाटा मैजिक सवार अटका के लक्षीबागी निवासी चालक केदार नायक (32), मंजीत कुमार(35) व अटका गांधीटांड़ निवासी ओमप्रकाश मेहता (22) गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां केदार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वही दो अन्य का प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ओम प्रकाश मेहता ने भी दम तोड़ दिया. मंजीत का इलाज हजारीबाग में चल रहा है.
जोरदार थी टक्कर : बताया जाता है कि टक्कर काफी जोरदार थी, जिसमें टाटा मैजिक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक भाग निकला. वही सूचना पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने बताया कि खड़े ट्रक में मैजिक के टकराने से घटना घटी है. शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
बीए का छात्र था ओमप्रकाश : इधर इस घटना के बाद अटका बाजार, लक्षीबागी में शोक का माहौल है. बताया गया ओम प्रकाश मेहता घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में बीए का छात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें