Advertisement
कर्मी को बेरहमी से पीटा सिगरेट से शरीर पर दागा
गिरिडीह : अपराधियों ने शनिवार की रात मुफस्सिल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की तो केबल बिछानेवाली कंपनी के कर्मियों को बेरहमी से पीटा. कंपनी के एक कर्मी को अपराधी अगवा कर जंगल ले गये, जहां उसके शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से जलाया गया, जान मारने की कोशिश […]
गिरिडीह : अपराधियों ने शनिवार की रात मुफस्सिल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की तो केबल बिछानेवाली कंपनी के कर्मियों को बेरहमी से पीटा. कंपनी के एक कर्मी को अपराधी अगवा कर जंगल ले गये, जहां उसके शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से जलाया गया, जान मारने की कोशिश की गयी.
इस दौरान कर्मी पर अपराधी अपने मालिक से पांच लाख रुपये मांगने का दबाव बनाते रहे. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी और कर्मी की जान बच गयी. इस दौरान तीन अपराधी भाग निकले, जबकि एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह व गादी जंगल की है. सिहोडीह इलाके में जीओ कंपनी का केबल बिछाने का काम शिव शिवा इंटरप्राइजेज कर रही है.
हजारीबाग की इस कंपनी का काम इस इलाके में पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. प्रत्येक दिन काम खत्म करने के बाद कंपनी के कर्मी कंटेनर में ही सोते हैं. शनिवार की रात को भी कर्मी मो जाहिद खान (रामगढ़ जिले का चितरपुर निवासी) व हजारीबाग के बरही के राजेंद्र रजक उक्त कंटेनर को गिरिडीह कॉलेज के सामने खड़ा कर केबिन में सोये हुए थे.
इस बीच रात लगभग 12.30 बजे एक सफेद रंग के अपाची व बुलेट पर सवार चार युवक आये. चारों ने दोनों को नीचे उतारा और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद चारों युवक जाहिद खान को लेकर गादी के जंगल ले गये.
जाहिद ने बताया कि जंगल ले जाने के बाद अपराधियों ने उसके कपड़े उतरवा दिये और पहले बेल्ट से मार कर जख्मी कर दिया. बाद में सिगरेट से उसके शरीर के कई हिस्से को जलाया गया. इस दौरान रिवाल्वर के बट से उसके सिर पर तीन-चार वार किये. जाहिद ने कहा कि चारों अपराधी इस दौरान उसका गला दबाने लगे और कहा कि कंपनी के मेन आदमी को फोन कर पांच लाख रुपये मांगे. बताया कि अपराधियों ने इस दौरान उसके पास से 1300 रुपये, कंटेनर चालक राजेंद्र से छह सौ रुपये भी छीन लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement