19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : पचंबा फायरिंग मामले में 22 को भेजा गया जेल, स्थिति नियंत्रण में

गिरिडीह : गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार की रात को पचंबा में हुई फायरिंग एवं पथराव की घटना के मामले में पचंबा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह गिरिडीह अंचल के अंचल निरीक्षक नसीम अख्तर की लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस ने 22 लोगों को न्यायिक िहरासत में लेकर […]

गिरिडीह : गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार की रात को पचंबा में हुई फायरिंग एवं पथराव की घटना के मामले में पचंबा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह गिरिडीह अंचल के अंचल निरीक्षक नसीम अख्तर की लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस ने 22 लोगों को न्यायिक िहरासत में लेकर जेल भेज िदया गया.

गिरफ्तार लोगों में मो. ताहिर, मो. सन्नी, कमरूद्दीन अंसारी, मो. नवाब, मो. साजीद, मो. नसीर, मो. रमीज, मो. शमशाद, मो. शोएब, मो. छोटु, मो. फकरूद्दीन उर्फ छोटू, मो. मोजामील, मो. राजू, मो. गुड्डू, मो. असलम, मो. अबरार, मो. गुफ्रान, सुनील कुमार गुप्ता, गोलू उर्फ इतिक कुमार गुप्ता, राजकुमार साव, अंकित कुमार उर्फ गुड्डू व सोनू कुमार साव शामिल हैं. रविवार को सभी को न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया.

33 नामजद एवं 70-80 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी : गिरफ्तार कर जेल भेजे गये 22 लोगों के अलावा कुल 33 लोगों को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही 70-80 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार 22 लोगों के अलावा विसर्जन जुलूस में पथराव, मारपीट तथा गोलीबारी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मिथुन गद्दी, चैंपियन गद्दी उर्फ सिकंदर गद्दी, कुल्लू गद्दी, सतार गद्दी, मो. सलाहा, विष्णु साव, पिंटू साव, बबलू साव, रॉकी साव, सीतू साव एवं नितेश हलवाई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान इन लोगों के नामों का खुलासा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें