23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में तनाव : प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव-फायरिंग, दो लोग घायल

गद्दी मुहल्ला से बुढ़वा तालाब जा रहा था जुलूस, नगर थाना क्षेत्र के पचंबा की घटना गिरिडीह के पचंबा का सांप्रदायिक सौहार्द शनिवार की रात अचानक बिगड़ गया. रात साढ़े आठ बजे असामाजिक तत्वों ने गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर पथराव कर दिया और कई राउंड फायरिंग की. इसमें दाे लोग गंभीर रूप से […]

गद्दी मुहल्ला से बुढ़वा तालाब जा रहा था जुलूस, नगर थाना क्षेत्र के पचंबा की घटना
गिरिडीह के पचंबा का सांप्रदायिक सौहार्द शनिवार की रात अचानक बिगड़ गया. रात साढ़े आठ बजे असामाजिक तत्वों ने गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर पथराव कर दिया और कई राउंड फायरिंग की. इसमें दाे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों समुदाय के लोगों में भिड़ंत की बात भी कही जा रही है. घटनास्थल पर अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं. पुलिस बल इलाके में गश्त लगा रहा है. स्थिति तनावपूर्ण है.
गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के पचंबा में शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर अचानक हुए पथराव व फायरिंग में दाे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. संघर्ष की जानकारी मिलते ही डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर समेत काफी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये.
अधिकारियों ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया. उपद्रवियों की धर-पकड़ शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, गद्दी मुहल्ला से गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस बुढ़वा तालाब जा रहा था. जुलूस में बैंड-बाजे भी शामिल थे. जब लोग एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के समीप से गुजर रहे थे, इसी बीच जुलूस पर पथराव व फायरिंग शुरू हो गयी. घटना के बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे
गोली लगी और गिर पड़े परवेज तथा अमर
बाइक बना रहे मिस्त्री मो परवेज व पचंबा हटिया रोड निवासी 14 वर्षीय अमर कुमार को गोली लगी. परवेज की पीठ, तो अमर के पैर में गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर डीडीसी किरण कुमारी पासी, प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज, एसडीओ नमिता कुमारी, डीएसपी जीतबाहन उरांव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, सीओ धीरज ठाकुर, पुनि आरएन चौधरी समेत कई पदाधिकारी पहुंचे.
प्रशासन ने दिखायी सख्ती तो हटे उपद्रवी
घटनास्थल पर पहुंचे डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने पुलिस बल के साथ उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. काफी संख्या में पुलिस के जवान इलाके में गश्त कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे. डीसी खुद हाथ में डंडा लेकर पचंबा की गलियों में घुस गये. जहां-तहां खड़े लोगों को खदेड़ दिया गया. धार्मिक स्थल में बड़ी संख्या में जमा लोगों को निकाल बाहर किया गया. पुलिस की सख्ती काम आयी. सड़क से भीड़ छंटने लगी. हालांकि वहां तनाव अब भी बना हुआ है.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव व फायरिंग की घटना हुई है. दो लोगों को गोली लगी है. इन्हें धनबाद रेफर किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. जगह-जगह दंडाधिकारियों की तैनाती पहले से ही की गयी थी. संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर भारी संख्या में जवान तैनात किये गये हैं. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है. इन पर सख्त कार्रवाई होगी.
उमाशंकर सिंह, डीसी, गिरिडीह
किसने-कहां से चलायी गोली किसी ने नहीं देखा
घायल मो परवेज का कहना है कि वह बाइक बना रहा था, तभी हंगामा होने लगा. इसी बीच गोली चलने लगी. गोली लगते ही वह गिर गया. वहीं अमर का कहना है कि वह विसर्जन जुलूस में शामिल था. अचानक पथराव होने लगा और गोली चल गयी. गोली उसके पैर में जा लगी. गोली किसने चलायी, उसे पता नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel