23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : फिरौती के लिए 12 साल के बच्चे का अपहरण

गिरिडीह :शहरी क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. घटना के पीछे फिरौती को कारण बताया जा रहा है. अपहृत बच्चा शहर के उपनगरी पचंबा रजगढ़िया गली निवासी प्रकाश कुमार फांगेडिया का पुत्र तनय कुमार फांगेडिया है. वह दूसरी कक्षा में पढ़ता है. इस मामले को लेकर नगर थाना में […]

गिरिडीह :शहरी क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. घटना के पीछे फिरौती को कारण बताया जा रहा है. अपहृत बच्चा शहर के उपनगरी पचंबा रजगढ़िया गली निवासी प्रकाश कुमार फांगेडिया का पुत्र तनय कुमार फांगेडिया है. वह दूसरी कक्षा में पढ़ता है. इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपहरण के पीछे बिहार के अपहरण करने वाले गिरोह के हाथ होने की आशंका जतायी रही है.

अपहरण में बच्चे का लिया गया सहयोग
दर्ज प्राथमिकी में बच्चे के पिता प्रकाश कुमार फांगेडिया ने कहा है कि पचंबा में उनकी गल्ला दुकान है. वह 29 जून को दोपहर ढाई बजे अपने पुत्र तनय (12) को दुकान में बैठाकर घर खाना खाने गये थे. दिन के लगभग तीन बजे जब वे खाना खाकर दुकान लौटे तो देखा कि दुकान में एक ग्राहक जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद के सुरेश गोप बैठे हैं. सुरेश उनका 10-15 साल पुराना ग्राहक है. इस दौरान सुरेश ने बताया कि वह चुन्नी लेने आया है और आपके बेटा तनय ने दुकान में बैठने को कहा. बताया कि तनय को लेकर एक अन्य लड़का चला गया है. पिता ने बताया कि जब तनय की खोजबीन की गयी तो पता चला कि बिट्टू नामक लड़का उसे अपने साथ ले गया है .
बिहार का रहनेवाला है बिट्टू
प्राथमिकी में प्रकाश ने कहा कि बिट्टू बिहार का रहनेवाला है और उसके माता-पिता पूर्व में पचंबा में रहते थे. वर्तमान में वे लोग पचंबा छोड़कर बिहार चले गये हैं. दो दिन पूर्व ही बिट्टू पचंबा आया था और वह उनके बेटे को अपने साथ लेकर चला गया है. काफी खोजबीन के बाद वह लड़का नहीं मिला. प्राथमिकी में बिट्टू से मिलकर अपहरण करने वाले कोई सक्रिय गैंग ने फिरौती के लिए अपहरण करने की आशंका जतायी है.
फोन पर मिली धमकी
तनय के गायब होने के बाद परिजनों को धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं. बच्चे के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद गुरुवार की शाम 7 बजकर 46 मिनट पर 9583909576 नंबर से तनय के पिता को फोन आया था. फोन करने वाले ने उनसे पूछा कि उनका बेटा घर पहुंच गया है. इस पर जब उन्होंने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तो वह बोला कि अगर पुलिस के पास जाओगे तो बेटा को जान से मारकर देंगे. सुबह फोन करेंगे. इसके बाद अपहरणकर्ताओं का फोन परिजनों को नहीं आया है.
बरामदगी को ले छापामारी
बच्चे के पिता को धमकी भरा फोन आने की सूचना जैसे ही नगर पुलिस को मिली तो मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. नगर थाना के अनि श्रीनिवास कुमार ने रात भर कई लोगों से पूछताछ भी की है.
फिरौती के लिए अपहरण की आशंका: पुलिस
इस मामले पर नगर थाना के अनि श्रीनिवास कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला फिरौती के लिए अपहरण का प्रतीत हो रहा है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा. हालांकि अभी तक अपहरणकर्ताओं ने फिरौती नहीं मांगी है,लेकिन बच्चे के परिजनों को धमकी भरा फोन आया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel