23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंध्याकरण के 10 वर्ष बाद महिला हुई गर्भवती

बंध्याकरण के 10 वर्ष बाद महिला हुई गर्भवती

भवनाथपुर.

बनसानी की एक महिला बंध्याकरण के 10 वर्ष बाद गर्भवती हो गयी. उसने चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए बीडीओ नंद जी राम को आवेदन दिया है. बनसानी पंचायत की शिला देवी, पति महावीर राम का बंध्याकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में हुआ था. लेकिन इधर शिला छह माह की गर्भवती हो गयी है. उसने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण का ऑपरेशन 10 वर्ष पहले हुआ था. इधर कुछ दिनों से शरीर का वजन बढ़ने लगा, तो जांच के बाद पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है. अब वह स्वास्थ्य विभाग से क्लेम के लिए पिछले 10 दिनों से कभी अस्पताल तो कभी प्रखंड का चक्कर लगा रही है. बताया कि हमारी पहले से चार संतान है. गरीब हैं और मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं, ऐसे में पांचवें संतान का भरन पोषण करना काफी मुश्किल होगा.

कोई भी दस्तावेज होगा तो मदद मिलेगी : बीडीओ नंद जी राम ने कहा हमारे पास आयी थी. चिकित्सा प्रभारी को नियम संगत कार्रवाई के लिए कहा गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि क्लेम के लिए आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला को भेजा जायेगा. यदि महिला के पास बंध्याकरण संबंधित कोई भी दस्तावेज होगा तो मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel