मंगरदह गांव में गुरुवार को घायल महिला को लेने पहुंची पुलिस पर हमला करने का मामला श्रीबंशीधर नगर. मंगरदह गांव में गुरुवार को घायल महिला को लेने पहुंची पुलिस पर हमला करने के मामले पर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के बाद स्थानीय थाना में दो अन्य मुकदमा भी दर्ज किया गया है. थाना में घायल महिला ओड़िसा निवासी जमुना विभार और उसके प्रेमी के भाभी लीलावती देवी ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओड़िसा की महिला जमुना विभार ने दिये आवेदन के माध्यम से कहा है कि 11 जून को सौतन चंदा देवी ने उसका मोबाइल लूट लिया. इसके बाद जब उसने मोबाइल मांगा, तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद 12 जून की सुबह दुबारा मोबाइल जब मांग की तो सौतन चंदा देवी, उसके पिता संजय राम, सास नेपाली राम की पत्नी पन्ना देवी ने मारपीट कर घायल कर दिया. उसने बताया कि मारपीट करने के बाद सौतन चंदा देवी के पिता संजय राम ने छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिये. जबकि दूसरा मुकदमा जितेंद्र कुमार रवि की पत्नी लीलावती देवी जो ओड़िसा के रहने वाली जमुना के प्रेमी की भाभी है उसने दर्ज कराया है. इसमें उसने कहा है कि गांव के एक दर्जन लोग गुरुवार की सुबह उसके घर आकर उसके दरवाजा को तोड़ दिये और मारपीट की. साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए घर के बक्सा का ताला तोड़ पांच लाख का गहना सहित नकद चोरी कर ली. उसने आवेदन में मंगरदह गांव के निवासी प्रमोद सिंह, अंकित सिंह, अखिलेश सिंह, किशुन सिंह की पत्नी बिंदु देवी, किशुन सिंह, डब्लू सिंह, रोहित सिंह, राजेश सिंह की पुत्री नीलम कुमारी, किरण कुमारी, प्रमोद सिंह की पुत्री अमीषा सिंह तथा मुनेश्वर सिंह की पत्नी शांति देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने दोनों मामला दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

