पचपड़वा के दो आरोपी अब भी फरार, गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी गढ़वा. पुलिस ने बेलचंपा गांव के कोयल नदी स्थित पुल के पास गुरुवार की रात हुई लूटपाट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब तीन बजे दो राहगीर गढ़वा रोड स्टेशन से पैदल आ रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 6500 रुपये नगद, दो मोबाइल, दो बैग और अन्य महत्वपूर्ण कागजात लूट लिये. पीड़ित प्रेमचंद कुमार गुप्ता के बयान पर गढ़वा थाना में कांड संख्या-265/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गुरुवार शाम 5:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अनूप कुमार और सोजल राम को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूटे गये दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच14-86689) बरामद की गयी. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस लूट में उनके साथ रोहित कुमार, रूपेश कुमार और शालू उर्फ अमरदीप लाल भी शामिल थे. इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को नारायणपुर ओवरब्रिज के पास से रूपेश कुमार को भी गिरफ्तार किया. उसकी तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गयी. फरार आरोपियों की तलाश जारी एसडीपीओ ने बताया कि शेष दो आरोपी रोहित कुमार और शालू उर्फ अमरदीप लाल गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव के निवासी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभियान में थाना प्रभारी वृज कुमार, पुअनि बिकू कुमार रजक, रंजन कुमार साह, जनार्दन राउत, सअनि संजय कुमार सिंह, आरक्षी सचीत कुमार, श्रीकांत सिंह, धिरेन्द्र कुमार दूबे, नवस करकट्ट, मनोज यादव, अभिमन्यु कुमार, बनवारी प्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

