केतार. केतार थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता में की गयी. बीडीअो प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इसमें सबसे पहले बारी-बारी से दोनों समुदाय से उपस्थित बुद्धिजीवियों से राय ली गयी. इसमें जसमुद्दीन अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि गांव के अंजुमन कमेटी मुहर्रम का जुलूस निकालता है. उन्होंने कहा कि करतब के दौरान चोटिल होने की संभावना रहती है. वर्तमान में मस्जिद के पास उक्त रास्ते में जल जमाव व मवेशी बांधने के कारण परेशानी होती है. इस पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान मेडिकल टीम की व्यवस्था का प्रयास किया जायेगा. साथ ही रास्ते से जल जमाव और मवेशियों को हटाया जायेगा. कहा कि सोशल मीडिया के अफवाह से बचें. ज्यादा कर कम उम्र के बच्चे अफवाहों को हवा देते इसमें सावधानी बरतें. थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा कि भड़काऊ गीत नहीं बजायें. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल थाने को दें. मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, एसआइ चंदन कुमार, आदित्य कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया मुंगा साह, श्याम सुंदर बैठा, मुन्नी देवी, विक्रमा सिंह, त्रिपुरारी सिंह, अजय वर्मा, कन्हाई प्रसाद, कामेश्वर सिंह, लालेश्वर राम, मेराजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी