खरौंधी . खरौंधी प्रखंड के एनपीएस गोबरदाहा में शुक्रवार को भीषण गर्मी की वजह से दो बच्चों की हालत खराब हो गयी. बच्चे विद्यालय में ही उल्टी करने लगे. स्थिति को देखते हुए शिक्षक ने बच्चों के अभिभावक को इसकी सूचना दी. अभिभावकों ने एक निजी क्लिनिक में ले जाकर बच्चों को भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. शिक्षकों के मुताबिक उल्टी के कारण दूसरी कक्षा में पढ़ रही अनुप्रिया कुमारी एवं आयुष कुमार काफी सुस्त हो गये थे. ये दोनों बच्चे गोबरदाहा के अनुज पासवान के एक पुत्र एवं पुत्री हैं. दोनों विद्यालय में पढ़ने आये थे. अचानक पूर्वाह्न 11 बजे बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. विदित हो कि अभी इस प्रखंड में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके कारण बच्चों को विद्यालय आने में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

