गढ़वा. बरडीहा थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मंसूर आलम की पत्नी सबीना खातून ने मंगलवार की शाम कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों के अनुसार, सबीना अपने बेटे को हॉस्टल भेजना चाहती थी, लेकिन बेटा इसके लिए तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आक्रोश में आकर सबीना ने जहर खा लिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे गढ़वा सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है. ग..मारपीट की घटना में महिला सहित घायल गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के अचला नवादा गांव निवासी उदय भुइयां, उसकी पत्नी पारो देवी, देवनाथ भुइयां की पत्नी इतवारी देवी एवं पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ खुदा गांव निवासी स्वर्गीय एस कुमार की पत्नी फूल कुमारी का नाम शामिल है. इनमें पारो देवी तथा उदय भुइयां को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पारो देवी अपने पूरे परिवार के साथ भाई संजय भुइयां के साथ बिहार के तिलौथू गांव में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने गया हुई थी. सोमवार को सभी लोग वहां से लौट कर अपने घर नवादा आये हुए थे. मंगलवार को संजय भुइयां अपनी पत्नी नीलम देवी को किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था. इस घटना को देखकर उक्त सभी लोग उसे बीच बचाव करने गया, तो इसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पारो देवी दो घंटे तक बेहोशी की हालत में घर में पड़ी रही. इस बात की जानकारी मिलने के बाद आसपास लोगों को उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

