प्रतिनिधि, गढ़वा
शहरी प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी सफी आलम के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गढ़वा शहर स्थित सरस्वतीया नदी किनारे की सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. गढ़देवी मंदिर के समीप पुल से लेकर नगवां मोहल्ले स्थित पुल तक फैले अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटाया. इस दौरान अतिक्रमित भूमि पर बनी विभिन्न संरचनाओं को तोड़ दिया गया और लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अंचल पदाधिकारी सफी आलम ने कहा कि सरकारी भूमि आमजन की सुविधा और सार्वजनिक उपयोग के लिए है. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे स्थलों पर अतिक्रमण न करें और यदि कहीं अतिक्रमण हो तो प्रशासन को सूचित करें. इस मौके पर अंचल पदाधिकारी के साथ अंचल कार्यालय और नगर परिषद के कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

