कांडी. कांडी प्रखंड के खुटहेरिया यात्री शेड से भवनाथपुर प्रखंड के मंगरदह तक पीडब्ल्यूडी अंतर्गत सड़क का निर्माण किया जायेगा. विश्रामपुर-मझिआंव विधान सभा के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उक्त बातें कहीं. विधायक सह अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन सह सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के प्रांगण में एक आम बैठक की गयी. इसमें विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन सह धार्मिक स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल न केवल क्षेत्र का गौरव है, बल्कि पूरे झारखंड की धरोहर माना जाता है. इस मौके पर कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, सचिव पंडित मुरलीधर मिश्रा, संत हरिदास,सुदर्शन तिवारी, गोरख सिंह, शंभू सिंह, रघुनंदन राम , दिलीप पांडे, ध्रुव पांडे, विभूति नारायण दुबे, अखिलेश गुप्ता ,सुखदेव साव,निरंजन सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

