9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की प्रथमिक जिम्मेदारीः डीआईजी

महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की प्रथमिक जिम्मेदारीः डीआईजी

प्रतिनिधि, भवनाथपुर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने शनिवार को भवनाथपुर थाना और पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया सही नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों से परिचय प्राप्त किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अधिकारियों के आवास और जर्जर भवनों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जर्जर भवनों को तोड़ने और नये भवन निर्माण पूरा होने तक समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जनता के साथ मित्रवत व्यवहार जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों से आम जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने और मामलों के निपटान में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया. पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी आलम ने कहा कि ज्वॉइनिंग के बाद यह उनका पहला निरीक्षण है. यह इलाका पहले नक्सल प्रभावित और असुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब काफी सुधार हुआ है और लोग शांति से रह रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि अधिकारियों और जवानों के सहयोग से स्थिति और बेहतर होगी. मौके पर श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, थाना प्रभारी रंजनी रंजन, प्रवेज आलम, आशुतोष सिन्हा,बसंत राम, उदय यादव, जगबंधु महतो, दिनेश कुमार सिंह, नारायण प्रसाद यादव खरौंधी थाना रवी कुमार केशरी,केतार थाना प्रभारी अरूण रवानी ,हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीऊलाह अंसारी और पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel