वन विभाग ने शुरू की जांच गढ़वा.थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के सुखबाना गांव में मंगलवार को एक गर्भवती नीलगाय की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना से गांव में सनसनी फैल गयी और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराने लगी है. स्थानीय ग्रामीणों ने नीलगाय का शव गांव के पास स्थित एक खेत में देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जतायी जा रही है कि नीलगाय की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन या शिकारी गतिविधि के चलते हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. नीलगाय के गर्भवती होने की जानकारी के बाद वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और शव को अंत्यपरीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में गढ़वा वन प्रमंडल पदाधिकारी अंशुमान ने बताया कि विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है और वन विभाग से क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

