डंडई.
डंडई प्रखंड में सात उच्च विद्यालय है. इनमेें से पांच विद्यालयों में लड़कियां टॉप पर रही. जबकि दो विद्यालय में लड़के टॉप पर रहे. डंडई प्रखंड क्षेत्र के सोनेहारा गांव स्थित पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा पूनम कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है. पूनम ने कहा कि उसका सपना आइएएस बनने का है. वह प्राथमिक कक्षाओं से ही मेधावी रही है. प्रखंड टॉपर बनने पर छात्रा के माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों ने उसे बधाई दी है. छात्रा के पिता शिवकुमार यादव व माता मीना देवी पेशे से किसान हैं. इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान उच्च विद्यालय डंडई की छात्रा सोनाक्षी कुमारी, पिता विवेकानंद प्रसाद 93 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. उसी स्कूल की छात्रा सुसाधना कुमारी, पिता मनोज प्रसाद गुप्ता 91.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के दूसरी टॉपर रही. लावाहीकलां स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र चंद्र प्रकाश मिश्रा, पिता सतेंद्र मिश्रा ने 91 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरार के छात्र आसिफ रजा, पिता जहांगीर अंसारी ने विद्यालय में सर्वाधिक 92.40 प्रतिशत अंक लाया है. इधर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जरही की छात्रा शोभा कुमारी, पिता नंदलाल शाह 90.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौर की छात्रा सुगंधी कुमारी 86.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बनी, डंडई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 71.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही. अन्य टॉपर्स ने कहा : किसान उच्च विद्यालय की टॉपर रही छात्रा सोनाक्षी कुमारी ने कहा कि आधुनिक समय में छात्र-छात्राओं को पढ़ना काफी आसान है. पढ़ाई के कई स्त्रोत उपलब्ध हैं, वैसे यदि स्कूल की पढ़ाई का घर पर रिवीजन कर अध्ययन किया जाये, तो पाठ्यक्रम की कोर्स निश्चित रूप से पूरा होती है. उसने बताया कि उसका डॉक्टर बनने की सपना है. सोनाक्षी के पिता विवेकानंद प्रसाद पेशे से पारा शिक्षक है माता गृहिणी है. वहीं दूसरी टॉपर रही सुसाधना कुमारी का कहना है कि वह पढ़ कर आइएएस बनेगी. उसके पिता मनोज प्रसाद गुप्ता कृषक हैं. पिता का कहना है कि सुसाधना को पढ़ाने में पुरी ताकत लगायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है