29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की जीत सुनिश्चित करानी है

ममता की जीत सुनिश्चित करानी है

पलामू लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी ममता भुईंया को जिताने को लेकर झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व जिप अध्यक्ष शांति देवी ने प्रखंड के कई गावों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पलामू लोक सभा से ममता भुइयां को प्रत्याशी बनाकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. सभी को मिलकर उनकी जीत सुनिश्चित करानी है. शांति देवी ने कहा कि देश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है. देश को अडानी व अंबानी चला रहे हैं. गरीब व असहाय लोगों की सुननेवाला कोई नहीं है. इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने लालटेन छाप को जिताने की अपील की व कहा कि भाजपा के 10 वर्षो के शासन काल में महंगाई चरम है.उपस्थित लोग : मौके पर राजद जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता मंसूर अंसारी, रोहित वर्मा, प्रदीप सिंह, अनुज कुमार, कुलदीप पासवान, गुलामली अंसारी, राजेंद्र उराव,रामचंद्र राम, उदय प्रसाद,भरदूल पासवान,नंदू साह, विनोद भुइयां, मंजन प्रसाद व अलीजान अंसारी मौजूद थे. बड़गड़ में भाजपा का चुनावी कार्यालय खुला लोकसभा चुनाव को लेकर बड़गड़ मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बड़गड़ बाजार स्थित बसंत सोनी के मकान में चुनाव कार्यालय खोला. इसका उद्घाटन वयोवृद्ध भाजपा कार्यकर्ता गणेश प्रसाद, मंडल प्रभारी रूप निरंजन सिन्हा व मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद ने किया. मंडल प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पलामू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी बीडी राम को भारी मतों से जिताने को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को हर बूथ जीतने की जरूरत है. सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैठक कर चुनावी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक में मंडल के सभी शक्ति केंद्रों में पथसभा कर चुनाव प्रचार अभियान चलाने के लिए स्थल एवं समय निर्धारित किया. उपस्थित लोग : मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश के अलावे परशुराम सिंह, प्रदीप उरांव, सागर लकड़ा, रामवचन सिंह, राजू प्रसाद, सूरज प्रसाद, यमुना सिंह, सोनू गुप्ता, सुनील दास, बसंत सोनी, रंजीत जयसवाल, रंजन सोनी व अखिलेश पांडेय उपस्थित थे. धुरकी में पहली बार वोट देंगे चार हजार मतदाता पलामू लोकसभा सीट के लिए चुनाव 13 मई को होना है. इस बार धुरकी प्रखंड क्षेत्र के कुल आठ पंचायत के 51 बूथों पर 45,618 मतदाता मतदान करेंगे. इस बार चार हजार नये मतदाता मतदाता सूची में शामिल किया गया है. जो अपने मतदान का पहली बार प्रयोग करेंगे. धुरकी में पुरुष मतदाता की संख्या 23,409 एवं महिला मतदाता की संख्या 22,209 है. इसमें 522 मतदाता वैसे भी हैं, जो दो-तीन वर्षों से घर नहीं आये हैं. वहीं कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है. विदित हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान प्रखंड क्षेत्र में हुआ था. इस बार अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. भाकपा नेता के निधन पर शोकसभा का आयोजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. अधिवक्ता जितेंद्र कुमार के आवास पर आयोजित इस सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता अवध किशोर चौबे ने की. उपस्थित लोगों ने अंजान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे वाम आंदोलन के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया. वक्ताओं ने कहा की अतुल कुमार अंजान एक प्रखर वक्ता व एक नेतृत्वकारी साथी थे. उन्होंने विद्यार्थी जीवन से ही वाम विचारधारा के साथ खुद को एकाकार कर दिया था. उनके आचरण में वामपंथ था और उनकी मृत्यु भी वामपंथी नेताओं की तरह सामान्य लोगों की तरह हुई. अतुल कैंसर से पीड़ित थे. शोक सभा में अवध किशोर चौबे, नमस्कार तिवारी, गौतम ऋषि, एसएन पाठक, लक्षण राम व योगेंद्र चौबे उपस्थित थे. मोदी को रोकने में सारे विपक्षी एकजुट : भानु सगमा प्रखंड में रविवार को लोकसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भानु प्रताप शाही ने किया. उन्होंने कहा कि आज देश में दो तरह के लोग चुनावी मैदान में हैं. इसमें एक सामंतवादी विचारधारा तो दूसरा परिवारवादी विचारधारा के लोग हैं. मोदी एक ऐसे विकास पुरुष हैं, जिन्हें रोकने में सारा विपक्ष एकजुट होकर काम कर रहा है. लेकिन देश की जनता सामंतवादी विचारधारा एवं परिवारवादी विचारधारा को पनपने नहीं देगी. उन्होंने मोदी के 10 वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज हर गरीब को पांच किलो अनाज, पेंशन, बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. इस बार पलामू संसदीय क्षेत्र में भाजपा के सामने कोई विरोधी नहीं टिक पायेगा. कार्यक्रम को भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम व प्रताप जायसवाल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप यादव ने की. कार्यक्रम का संचालन धर्मजीत यादव ने किया. इस दौरान राजेश बैठा व बबलू ठाकुर उपस्थित थे. कांडी में भाजपा ने खोला चुनावी कार्यालय पलामू लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. विश्रामपुर के सांसद प्रतिनिधि सह चुनाव संचालन समिति के सह संयोजक अनुज पांडेय, भाजपा किसान मोरचा जिलाध्यक्ष सह लोकसभा कोर कमेटी सदस्य रामलाला दुबे, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय व विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उपस्थित लोग : मौके पर राजेंद्र पांडेय, सीताराम तिवारी, सतेंद्र चौबे, महामंत्री शशि रंजन दुबे, बिनोद प्रसाद, लखन प्रसाद, संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, संजय प्रसाद, संजय पासवान, ललन पासवान, मिथलेश चौबे व कृष्ण सिंह मौजूद थे. डीसी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज, गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर का रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इवीएम कमीशनिंग व स्ट्रांग रूम समेत अन्य कार्यों एवं व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप व अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें