17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पनघटवा डैम : सुकून के दो पल बिताना हो, तो यहां आइये

पनघटवा डैम : सुकून के दो पल बिताना हो, तो यहां आइये

डंडई. डंडई-धुरकी की सीमा पर स्थित पनघटवा डैम पिकनिक के लिए बेहतर स्पॉट माना जाता है. यह गढ़वा जिला से लगभग 28 किलोमीटर दूर पश्चिम में अवस्थित है. प्रकृति की गोद में बसा डैम काफी आकर्षक व मनोरम है. यह दो तरफ जंगल व पहाड़ों से घिरा है. डैम काफी गहरा होने के कारण सालों भर इसमें पानी जमा रहता है. इसलिए यह जगह नौका विहार के लिए बिल्कुल माकूल है. पर्यटक डैम के एक छोर से दूसरे छोर तक नौका विहार का खूब आनंद उठाते हैं. पर्यटन विभाग की ओर से डैम के समीप दो शेड का निर्माण कराया गया है. वहीं जलापूर्ति के लिए यहा बनी दो टंकी डैम की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. डैम से सिंचाई के लिए बायीं व दायीं नहर इस जगह को और आकर्षक बना देती है. जाड़े के मौसम में सैलानियों से यह जगह गुलजार रहती है. लोग यहां आकर बड़े मन से प्राकृतिक वादियों का दर्शन करते हैं. हर कोई यहां की मनोरम प्राकृतिक छटा को तस्वीरों में कैद कर लेना चाहता है. पड़ोसी राज्यों से भी आते हैं लोग : यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ राज्यों से भी लोग पनघटवा डैम आकर पिकनिक मनाते हैं तथा प्राकृतिक वादियों का आनंद लेते हैं. डैम पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़ से कनहर नदी पार कर आने का सीधा रास्ता है. वही उत्तर प्रदेश के लोग नगर बंशीधर व धुरकी होते हुए पनघटवा डैम पहुंचते हैं. इधर गढ़वा जिला मुख्यालय से लोग मेराल-डंडई मार्ग से यहां पहुंचते हैं. गढ़वा से आने के लिए टेंपो, चार पहिया व बस आदि की व्यवस्था उपलब्ध है. नववर्ष के अवसर पर डैम पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डंडई व धुरकी थाना की पुलिस तैनात रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel