प्रतिनिधि गढ़वा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नगर मंडल कार्यालय, पुरानी बाजार स्थित रुक्मिणी साहू धर्मशाला में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय चौबे तथा कार्यक्रम प्रभारी विनोद तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लखन गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज महतो ने किया. मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने विषय प्रवेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. उनके नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, आधारभूत संरचना, और राष्ट्र रक्षा जैसे कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किये हैं. विनय चौबे ने कहा कि आज भारत की ओर पूरा विश्व आशा भरी निगाहों से देख रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो विकास कार्य किये हैं, वे कांग्रेस सरकारों की तुलना में कहीं अधिक प्रभावशाली रहे हैं. इस अवसर पर मुरली श्याम सोनी, सुभाष केसरी, विनोद जायसवाल, विनय चंद्रवंशी,टिंकू गुप्ता, अरविंद पटवा, संतोष कश्यप, विशाल गुप्ता, मनोज महतो, सुरेश अग्रवाल, सत्येंद्र सोनी, छोटन सोनी, गिरधारी सोनी, सोनू चंद्रवंशी, अमर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

