प्रतिनिधि, गढ़वा
गढ़वा जिले में नयी इ-पाश मशीनों के काम नहीं करने से राशन डीलरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन लाभुक राशन लेने दुकानों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन मशीन बंद होने से वितरण नहीं हो पा रहा है. समस्या को लेकर सोमवार को कई डीलर मशीनों के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. डीलरों का कहना था कि नयी बताकर उन्हें जो इ-पाश मशीनें दी गयी हैं, वे दरअसल त्रिपुरा में पहले से उपयोग की जा चुकी हैं. इनमें झारखंड का सिस्टम इंस्टॉल नहीं किया गया और सीधे डीलरों के बीच वितरित कर दिया गया. इस कारण स्मार्ट पीडीएस सिस्टम तो अपलोड है, लेकिन मशीनें चालू ही नहीं हो रही हैं. डीलरों ने बताया कि सितंबर माह का राशन अगस्त में ही उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन मशीनें खराब रहने से वितरण नहीं किया जा सका. लाभुक रोजाना दुकानों का चक्कर काट रहे हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो गयी है. डीएसओ ने डीलरों को आश्वस्त किया कि मशीनों की दिक्कत जल्द दूर कर दी जायेगी. समाहरणालय पहुंचे डीलरों में नंदू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, दुखन राम, प्रमोद कुमार, राजेश गुप्ता, मानो कुंवर, अनिता सिन्हा, आलमगीर खां, अब्दुल जब्बार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

