प्रतिनिधि, धुरकी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) अनुराग मिंज ने शनिवार को धुरकी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय टाटीदिरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्चाइया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में डीएसई ने विद्यालयों की गतिविधियों, एमडीएम योजना और शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ शिक्षक बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाकर विद्यालय से गायब हो जाते हैं और बाद में दूसरी पाली में आकर पुनः उपस्थिति दर्ज करते हैं. यहां तक कि कृत्रिम बायोमेट्रिक अंगूठे के प्रयोग की भी सूचना मिली थी. उन्होंने इस पूरे मामले की गहनता से जांच की और स्पष्ट किया कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नियमित रूप से अपडेट होना चाहिए. इसके लिए एमआईएस पोर्टल के माध्यम से अपडेट की प्रक्रिया चलायी जा रही है, जिससे सही लोकेशन और उपस्थिति की जानकारी मिल सके. डीएसई मिंज ने कहा कि वह लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे. यदि किसी शिक्षक को लापरवाही करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उनके सख्त रुख से शिक्षकों में सतर्कता का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

