गढ़वा. रमना थाना क्षेत्र के चुंदी गांव निवासी रिना कुंवर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आमरण अनशन पर बैठने और आत्मदाह करने को विवश होंगी. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र विकेश कुमार की हत्या 25 जून 2025 को कर दी गयी थी और उसका शव कुएं से बरामद हुआ था. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी न तो अभियुक्तों पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही पुलिस अब तक मामले का खुलासा कर पायी है. रिना कुंवर ने बताया कि पुत्र की हत्या के बाद वह पूरी तरह अकेली हो गयी हैं. पति का पहले ही निधन हो चुका है और पुत्रियों की शादी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब उनके पास आमरण अनशन और आत्मदाह के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर न्याय दिलाने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि डीसी, डीआईजी, आईजी, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

