13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संतान की दीर्घायु की कामना में माताओं ने रखा जिउतिया व्रत

संतान की दीर्घायु की कामना में माताओं ने रखा जिउतिया व्रत

मेदिनीनगर. संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शनिवार से माताओं ने जिउतिया व्रत की शुरुआत की. इस कठिन तपस्या जैसे व्रत को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखी गयी. सोमवार को अष्टमी तिथि पर इसका पारण होगा. शनिवार को माताओं ने नहाय-खाय की परंपरा निभाई. इसके बाद रविवार को दिनभर निर्जल रहकर स्नान-ध्यान, पूजा-अर्चना और व्रत कथा का श्रवण किया. सोमवार को व्रत पारण के अवसर पर माताएं पवित्र स्नान-पूजन के बाद परंपरागत रूप से चील-सियार के नाम रागी की रोटी, नोनी का साग, कंदा-झिंगी की सब्जी, अरवा चावल और बरई की दाल अर्पित कर प्रसाद रूप में ग्रहण करेंगी. ब्रह्ममुहूर्त से शुरू यह निर्जला उपवास सूर्यास्त के बाद पारण के साथ पूर्ण होगा. जितिया पर्व को लेकर इस बार बाजारों में भी खासा उत्साह रहा. मेदिनीनगर सहित पूरे पलामू जिले के विभिन्न बाजारों में महिलाओं ने पूजन सामग्री, हरी सब्जियां और परंपरागत वस्तुओं की खरीदारी की. पलामू के विख्यात पुरोहित धर्माचार्य पंडित रमेश पांडेय ने बताया कि यह व्रत संतान की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि का प्रतीक है. जिले के कई स्थानों पर महिलाओं को जितिया की कथा सुनाई, पूजा-अर्चना करायी और माताओं को आशीर्वाद प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel