भाकपा नगरउंटारी के सम्मेलन में सात सदस्यीय अंचल कमिटी का गठन श्री बंशीधर नगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, नगरउंटारी अंचल कमेटी का 23वां सम्मेलन जंगीपुर ग्राम में बसु उरांव की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ नगीना पासवान ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया, जबकि उदघाटन जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने किया. सम्मेलन में सर्वप्रथम मोती राम ने शोक प्रस्ताव पेश किया. इस अवसर पर जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब, किसान एवं मजदूर विरोधी है. देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य देने में सरकार पूरी तरफ विफल रही है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में भी बच्चों का स्कूल खुला है. पहले की अपेक्षा स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कम कर दी गई है. एसी में बैठे राजनेता और अफसर वंचितों के दर्द को नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जनता के ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिये एकजुट होकर प्रखंड स्तर पर आंदोलन तेज करने का फैसला लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में आंदोलन के लिये ठोस निर्णय लेना चाहिए. सम्मेलन में अंचल मंत्री रामनाथ उरांव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसपर उपस्थित प्रतिनिधियों ने चर्चा की तथा कुछ सुझाव के साथ प्रतिवेदन को पास कर दिया गया. सम्मेलन में सात सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन किया गया. अंचल कमेटी के लिए गोपाल यादव, मोती राम, सुनील उरांव, शम्भू उरांव व अब्दुल खान को शामिल किया गया. दो पद रिक्त रखा गया है. अंचल सचिव का चुनाव अंचल कमेटी की बैठक आयोजित कर बाद में करने का निर्णय लिया गया. जिला सम्मेलन के लिये अब्दुल खान, इस्तेखार खां, मजबुल्लाह खां, मोती राम, नगीना राम, बसु उरांव, भुवनेश्वर भुइयां, अनिता देवी, बी कुमार, सुनील उरांव एवं शम्भू उरांव को प्रतिनिधि के रूप में चयन किया गया. सम्मेलन में सभी शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

