22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइपास के मंजूरी को मिथिलेश ठाकुर ने बढ़ाया था आगे : झामुमो

आज गढ़वा वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है.

प्रतिनिधि, गढ़वा आज गढ़वा वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा बाइपास का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर गढ़वा जिला की जनता व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया है. उक्त बातें झामुमो नेताओं ने एक प्रेसवार्ता कर कही. नेताओं ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी व सांसद बीडी राम भी प्रमुख रूप से भाग लेंगे और इसका श्रेय को अपने खाते में लेने का प्रयास करेंगे. लेकिन जनता का कहना है कि असल में बाइपास निर्माण की नींव तब रखी गयी, जब झारखंड सरकार में मंत्री रहते हुए मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस परियोजना को मजबूती से आगे बढ़ाया. झामुमो नेताओं ने बताया कि इस बाइपास का प्रस्ताव पूर्व में कई बार लाया गया था, लेकिन वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति तब मिली, जब मिथिलेश कुमार ठाकुर ने लगातार इसका मुद्दा उठाया और प्रयास किये. अतीत में अचला कब्रिस्तान के पास फ्लाई ओवर की मांग भी वर्षों से लंबित थी, तब सांसद बीडी राम ने कहा था कि वहां फ्लाई ओवर कभी नहीं बनेगा. लेकिन मिथिलेश ठाकुर के अथक प्रयास से ही नितिन गडकरी ने संज्ञान लिया और तत्काल फ्लाई ओवर स्वीकृत हुआ. झामुमो नेताओं ने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी प्रखंड बनाने की राजनीति तो कर रहे हैं, लेकिन दस वर्षों तक विधायक रहने के बावजूद उन्होंने गढ़वा के बुनियादी मुद्दों को विधानसभा में कभी प्रभावी रूप से नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel