13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: गढ़वा में हाथियों का उत्पात, चट कर गए राशन दुकान का चावल, डीलर को मार डाला

Jharkhand: झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. पर्रो गांव में राशन दुकान में रखा सारा चावल चट गए. इसके बाद डीलर को मार डाला.

झारखंड में हाथियों के झुंड ने एक राशन दुकान पर धावा बोल दिया. दुकान में रखे चावल खा गए और पीडीएस डीलर को पटककर कुचल दिया. घटना गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र की है.

पर्रो गांव में राशन दुकान में सो रहे थे डीलर महरू सिंह

भंडरिया थाना क्षेत्र के पर्रो गांव में पीताम्बर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र महरू सिंह राशन दुकान पर सो रहे थे. इसी दौरान हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों ने पहले दुकान में रखे चावल खाए और उसके बाद एक हाथी ने राशन डीलर सह ब्यास महरू सिंह को पहले उठाकर पटका और फिर कुचल डाला.

डीलर को डालटेनगंज के सदर अस्पताल रेफर किया गया

पर्रो गांव के राशन डीलर को जिस समय हाथियों ने कुचला, उस समय उनकी पत्नी भी वहीं थी. पत्नी ने परिजनों को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में लोगों ने महरू सिंह को इलाज के लिए भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पलामू के डालटेनगंज स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डालटेनगंज सदर अस्पताल में हो गई घायल डीलर महरू की मौत

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महरू सिंह की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि 4 दिन पहले डीलर ने भंडरिया से राशन का उठाव किया था. उसे राशन दुकान में रखा था. लाभुकों के बीच इस महीने के राशन का वितरण नहीं हुआ था.

मंगलवार को होना था ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डीलर ने कहा था कि मंगलवार को वह राशन का वितरण करेंगे. राशन वितरण से एक दिन पहले ही सोमवार (24 जून) की रात को हाथियों ने राशन दुकान में पहुंचकर सारा चावल खा लिया. राशन डीलर को भी पटककर मार डाला.

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा : वनपाल

घटना के बाद वनपाल ललन कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. हाथियों के हमले में हुए नुकसान के लिए सरकार ने मुआवजा की नीति बनाई है. इसके तहत वन विभाग के अफसर घटनास्थल का दौरा करेंगे. वहां नुकसान का जायजा लेंगे और मुआवजा की राशि तय करेंगे.

हाथी के हमले में मौत पर मिलता है 4 लाख रुपए मुआवजा

हाथियों के हमले में किसी की मौत हो जाने पर उसके निकट परिजन को सरकार मुआवजा देती है. मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए तक का मुआवजा मिलता है. हाथी के हमले में घायल होने वालों के इलाज के लिए खर्च के साथ-साथ मुआवजा भी मिलता है.

Also Read

लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, खदेड़ने के दौरान छात्र की कुंआ में गिरने से मौत

जामताड़ा : जिले में हाथियों के हमले से पांच वर्षों में 16 लोगों की गयी है जान, 35 ज्यादा हुए हैं घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel