10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, खदेड़ने के दौरान छात्र की कुंआ में गिरने से मौत

लोहरदगा में हाथियों के झुंड को खदड़ने के दौरान एक स्कूली छात्र की कुंआ में गिरने से मौत हो गयी. घटना कुड़ू प्रखंड की है.

अमित कुमार राज, कुड़ू : लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड में स्थित इटरा गांव में हाथियों के झुंड ने शनिवार रात जमकर उत्पात मचाया. जिसे खदड़ने के दौरान गांव के ही एक स्कूली छात्र उमेश उरांव कुंआ में गिर गिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

लोहरदगा के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर रहा है हाथियों का झुंड

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से हाथियों का झुंड लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर रहा है. शनिवार देर हाथियों का एक झुंड अचानक इटरा गांव आ धमका. गांव में प्रवेश करने के साथ ही हाथियों ने दो मकानों को धवस्त कर दिया. हाथियों को तांडव मचाता देख ग्रामीणों ने हाथियों को मशाल लेकर खदेड़ना शुरु कर दिया.

आक्रोशित हाथी के हमले से बचने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीणों की भीड़ को देख हाथियों का झुंड भागने लगा. भागते भागते वे जिंगी कोयल नदी पहुंच गये. इसके बाद वे ऐडादोन गांव की ओर मुड़ गये. इस दौरान हाथियों के झुंड से अलग होकर एक हाथी आक्रोशित होकर अचानक हमला करने के लिए भीड़ के पीछे दौड़ पड़ा. इस वजह से ग्रामीण डरकर इधर उधर भागने लगे. ग्रामीणों की उस भीड़ में उमेश नाम का एक छात्र भी था. जो भागने के दौरान गांव के ही एक खेत किनारे स्थित कुआं में गिर गया. जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गयी.

कुंआ में तैरता मिला छात्र का शव

भागते वक्त किसी को भी उसका ख्याल नहीं था. सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. इसके बाद उसके परिवार वालों ने इसकी जानकारी आसपास के रहने वाले लोगों को दी. जब तलाश की गयी तो उसका शव ऐडादोन गांव के एक कुंआ में उसका शव तैरता मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: ASI धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड मामले की जांच के लिए लोहरदगा पहुंचे DIG अनूप बिरथरे, एसपी को दिया ये निर्देश

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel