9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..रमकंडा में अवैध बालू उत्खनन जारी, प्रशासन की सख्ती के बावजूद माफिया बेखौफ

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 10 जून से नदियों से बालू के उत्खनन पर रोक लगाने के बावजूद, झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा और भंडरिया प्रखंड में अवैध बालू उत्खनन धड़ल्ले से जारी है.

प्रतिनिधि, रमकंडा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा 10 जून से नदियों से बालू के उत्खनन पर रोक लगाने के बावजूद, झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा और भंडरिया प्रखंड में अवैध बालू उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. बालू माफिया प्रशासन की सख्ती को नजरअंदाज कर ऊंचे दामों पर बालू बेच रहे हैं. रात-दिन जारी है अवैध बालू की ढुलाई रमकंडा के चेटे स्थित हाठु नदी और भंडरिया के सपही नदी से अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है. बालू माफिया रात के अलावा दिन के उजाले में भी बालू की ढुलाई कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बालू माफिया किसी न किसी तरह अधिकारियों को चकमा देकर वाहन लेकर भागने में सफल हो रहे हैं. प्रशासन की छापेमारी में बालू माफिया पकड़ से बाहर अंचल अधिकारी अनिल रविदास और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने हाल ही में अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की. बीती रात थाना प्रभारी ने चेटे में छापेमारी की, जिसमें तीन ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई करते हुए पाये गये, लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर माफिया रास्ते में ही बालू गिराकर भाग गये. इसी तरह, सोमवार की रात अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने भी छापेमारी की. रमकंडा के मंगराही गांव के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि भागने के बाद अंडामहुआ तक पीछा किया गया, लेकिन ट्रैक्टर का पता नहीं चला. दाहो के रास्ते दिन में भी हो रही बालू की ढुलाई रात में प्रशासन की छापेमारी के बावजूद, बालू माफिया दिन के उजाले में भी बालू की ढुलाई कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, भंडरिया के सपही नदी से बालू निकालकर कुरून होते हुए पाट मोड़ के रास्ते रमकंडा में पहुंचाया जा रहा है. रमकंडा अंचल अधिकारी से बचने के लिए माफिया पाट मोड़ से मंगराही गांव के रास्ते बालू की ढुलाई कर रहे हैं. वहीं, रमकंडा पुलिस से बचने के लिए माफिया रक्सी से होकर दाहो गांव के रास्ते पुन्दगा-उदयपुर क्षेत्र में बालू पहुंचा रहे हैं. पिछले दिनों दाहो के रास्ते सबाने गांव के पास दिन के उजाले में अवैध बालू की ढुलाई होते देखा गया. छत्तीसगढ़ पुलिस की सख्ती से कन्हर नदी से बालू उठाव बंद पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की सीमा पर कन्हर नदी से अवैध बालू उत्खनन के दौरान एक पुलिस जवान की हत्या के बाद, छत्तीसगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कारण, भंडरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगालीडेरा, बघवार, और धसनी स्थित कन्हर नदी से बालू का उठाव पूरी तरह बंद हो गया है. पहले यहीं से रातभर आड़ा महुआ के रास्ते रमकंडा में बालू की ढुलाई होती थी. अब, बालू माफिया ने सपही नदी को नया ठिकाना बना लिया है. यह इलाका जंगलों से घिरा हुआ है और सड़कें भी खराब हैं, जिससे प्रशासन के लिए छापेमारी अभियान चलाना मुश्किल हो जाता है. खनन विभाग के साथ बैठक होगी: उपायुक्त गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए खनन विभाग के साथ बैठक रखी गयी है. इस बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा कि वे अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई होगी: अंचल अधिकारी अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन और इसके परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि एनजीटी ने नदियों से बालू के उत्खनन पर रोक लगा दी है, इसलिए पकड़े जाने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा और बालू माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel