गढ़वा.
गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा कला स्थित जयश्री होटल से सोमवार को छापेमारी में हिरासत में लिये गये 11 लोगों में से तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इसमें होटल संचालक जय सोनी, मैनेजर अक्षयवर सिंह मेहता और कर्मचारी अरविंद मेहता शामिल है. जबकि पांच युवतियां और तीन अन्य पुरुषों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने इस दौरान होटल का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है. साथ ही होटल से तलाशी में जोश वर्द्धक दवाइयां व कंडोम सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति का होटल होने और उन्हें इस आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे को लेकर शहर में यह मामला चर्चा का विषय है. गुप्त सूचना पर हुई कारवाईबताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र मार्ग स्थित होटल जयश्री में देह व्यापार का धंधा चलता है. एसपी के निर्देश पर सोमवार को होटल जयश्री में सोमवार को दिन में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से संदिग्ध अवस्था में 11 लोगों को पकड़ा गया था. इसमें पांच जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया था. सभी को तत्काल हिरासत में लेकर गढ़वा थाना लाया गया. जहां लंबे पूछताछ के बाद तीन लोगों को जेल भेजा गया. जबकि हिरासत मेंं ली गयी युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस जब्त की गयी सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगा रही है कि यह अवैध गतिविधि कब से चल रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है