20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी

भंडरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार एवं प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी कुमारी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, दवा, टीकाकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जानकारी दी.बैठक में विशेष रूप से अस्पताल परिसर की साफ-सफाई को लेकर गहन चर्चा की गई और इसे नियमित करने का निर्णय लिया गया, ताकि आने वाले मरीजों को बेहतर वातावरण मिल सके.इसके अतिरिक्त, अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण करने, शौचालय की समस्याओं के समाधान, प्रकाश व्यवस्था में सुधार एवं रखरखाव जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उप प्रमुख श्रद्धा देवी, विधायक प्रतिनिधि बिरझू सिंह, उपमुखिया रविंद्र सिंह, चलंत चिकित्सक एस आई खान, अजय सिंह पटेल, प्रखंड लेखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रमाकांत राय एवं लिपिक राजन किस्पोट्टा सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel