गढ़वा. गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर लगमा गांव के पास हुई पिकअप वैन व टेंपो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. घायलों मे गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी शौकत अंसारी की पत्नी हलीमा बीबी (32 वर्ष), उसका पुत्र तनवीर अंसारी (16 वर्ष), कबीदीन अंसारी (60 वर्ष) उसकी पत्नी हेतुल्ला बीबी (55 वर्ष) तथा नाती समीम अंसारी का पुत्र मुराद अंसारी (12 वर्ष) शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि सभी लोग एक टैंपो पर सवार होकर अपने घर गढ़वा से डंडई गांव जा रहे थे. इसी क्रम में लगमा गांव के पास एक पिकअप वैन ने टेंपो में घक्का मार दिया. इससे टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में सभी घायल के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है