28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त बाइक थाने से ले जाने के मामले में पांच गिरफ्तार

जब्त बाइक थाने से ले जाने के मामले में पांच गिरफ्तार

पुलिस ने थाने में घुसकर बाइक ले जाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है. गिरफ्तार लोगों में डंडा थाना क्षेत्र के बोगासी गांव निवासी भारद्वाज उपाध्याय का पुत्र आशुतोष उपाध्याय, कामेश उपाध्याय का पुत्र अजय कुमार उपाध्याय, अरुण कुमार उपाध्याय का पुत्र रंजन कुमार उपाध्याय, गढ़वा थाना क्षेत्र के हुर गांव निवासी अनिल चौबे का पुत्र प्रवीण चौबे एवं शशिकांत चौबे शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात पुलिस लाइन के पास दो बाइक आपस में टकरा गयी थी. इसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों वाहन जब्त कर थाने ले आयी थी. इसके बाद रात 12 बजे करीब 10 लोग एक वाहन पर सवार होकर थाना पहुंचे व बिना किसी को बताये उक्त बाइक ले जाने लगे. इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी महेंद्र पासवान ने उसे रोका. तब उन लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. यह देखकर थाने में उपस्थित पुलिस के जवानों ने सभी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान गौरव चौबे सहित चार अन्य लोग थाने से फरार हो गये. इसके बाद महेंद्र पासवान ने गढ़वा थाने में एक लिखित आवेदन देकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद गढ़वा पुलिस ने कांड संख्या 478/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि संबंधित लोग थाने से बाइक जबरन ले जाना चाह रहे थे. जब वहां तैनात ऑफिसर ने उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें