डंडई.
डंडई थाना क्षेत्र के डंडई गांव में विद्युत चोरी कर उपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. बताया गया कि बिजली चोरी करने वालों में अधिकतर व्यवसायी वर्ग के लोग हैं. कनीय विद्युत अभियंता कमल कुमार ने बताया कि सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली चोरी करते पकड़े गये लोगों में रामबदन यादव पिता हरसु यादव, नागेंद्र प्रजापति पिता कोदन प्रजापति, गौरीशंकर प्रजापति पिता कोदन प्रजापति, कृष्णा पटवा पिता तिलकधारी पटवा, संदीप कुमार पटेल पिता तिलकधारी पटवा, मोती साव पिता सुखदेव साव तथा बुधि नारायण प्रसाद पिता सुदामा प्रसाद शामिल हैं. बताया गया कि पेट्रोल पंप के मालिक रामबदन यादव सर्विस तार में मीटर से पूर्व अवैध टेपिंग कर लगभग एक केवी विद्युत ऊर्जा का अवैध उपयोग कर रहे थे. अन्य आरोपी भी मीटर से पूर्व टेपिंग कर बिजली चोरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान जारी रहेगा. जो भी व्यक्ति बिजली चोरी करते पकड़े जायेंगे, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में पंकज कुमार मेहरा संजय कुमार सिंह, रामसनेही प्रसाद कुशवाहा, नौशाद खान व आजाद खान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

