8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मझिआंव में 600 रुपये बोरी बेचा जा रहा खाद

मझिआंव में 600 रुपये बोरी बेचा जा रहा खाद

मझिआंव. प्रखंड के मझिआंव बाजार सहित सरकारी पैक्स दुकानों पर किसानों को सरकारी दर पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उपायुक्त की सख्ती के बाद किसानों को उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें उचित दर पर खाद मिलेगा, लेकिन हालात इसके उलट हो गये हैं. किसानों का आरोप है कि 400 रुपये में बिकने वाला खाद अब 600 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जा रहा है. भुसुआ गांव के शेख वसीम अनवर और बकोइया गांव के प्रकाश पाठक सहित कई किसानों ने आरोप लगाया कि खाद विक्रेता मनमाने ढंग से मूल्य तय कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गोदाम में खाद मौजूद रहने के बावजूद किसानों को मना किया जा रहा है. इसी तरह आमर गांव के छोटू पांडेय और भुसुआ के शेख वसीम अकरम सहित कई किसानों ने बताया कि अंगूठा लगाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं दिया गया. दुकानदारों ने कहा कि खाद आने पर ही मिलेगा. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel