गढ़वा. गढ़वा निवासी सह प्रसिद्ध् सेक्सोफोन वादक विनोद कुमार का निधन रविवार रात को हो गया. उनके निधन पर भोजपुरी सिनेमा के कलाकार सह सहिजना निवासी प्रेम दिवाना ने कहा कि विनोद कुमार ऐसे कलाकार थे जिनकी पकड़ हिंदी और भोजपुरी पर बेहतरीन थी. उनके निधन की खबर पर कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. संवेदना व्यक्त करनेवालों में श्याम नारायण पांडेय, ब्रजेश कुमार उपाध्याय, जयमाला रानी, रंजीतकांत पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मोनिका किस्पोटा, दिनेश यादव, सिंगर कुंदन राज, संतोष चौबे, अविनाश तिवारी, सुर्दशन मेहता, सत्येंद्र कुमार, अनिल राम आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

