गढ़वा.
झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज गढ़वा की मासिक बैठक बुधवार को अध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व के बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. मौके पर कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन ध्वनि मत से अनुमोदित किया गया. बैठक में सभी को स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में गढ़वा जिला अंतर्गत सेवानिवृत कर्मियों व फैमिली पेंशनरों से संगठन के माध्यम से आग्रह किया गया कि यदि किसी प्रकार की पेंशन संबंधी समस्या हो, तो 10 जून तक इस कार्यालय को जमा कर सकते हैं. सभी पेंशनरों को बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करके समय सीमा के अंदर आइटीआर फाइल करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे आयकर विभाग द्वारा आइटीआर फाइल करने की सीमा 15 सितंबर तक बढ़ाने का स्वागत किया गया. बैठक में रामाधार ठाकुर, श्रवण कुमार, बृजनंदन प्रसाद एवं गोपाल राम ने भी संगठन की मजबूती, स्वास्थ्य बीमा तथा आयकर के संदर्भ में अपनी बातें कही. बैठक का संचालन सचिव अशर्फी राम ने किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर गोपाल राम, अमरनाथ गुप्ता, अशर्फी राम, संतोष कुमार, श्रवण कुमार, रामाधार ठाकुर, कृष्ण प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, सुभाष उरांव, सोनेश्वर राम ,नपुरी देवी, जानवी देवी, कमल कुंवर, रामप्रसाद राम, सत्येंद्र सिंह, रामाधार यादव, शशि भूषण राम, रहमतुला, शशिभूषण राम व सुदामा राम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है