गढ़वा. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) गढ़वा के जिलाध्यक्ष सह व्याख्याता सुशील कुमार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विद्यालय की समयावधि बदलने की मांग की है. उन्होंने उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा सचिव एवं शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि अभी मार्च माह से ही प्रचंड धूप व गर्मी होने लगी है. इस वजह से जिले के समस्त विद्यालयों का समय सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित की जाये. बिना खाना खाये स्कूल आते हैं ज्यादातर बच्चे : जिलाध्यक्ष ने कहा है कि ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से संबंधित होते हैं. वे बिना खाना खाये विद्यालय चले आते हैं. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं होती है. इसलिए वे भूखे ही दोपहर में अपने अपने घर लौटते हैं. इससे उन्हें सन स्ट्रोक लगने की प्रबल संभावना होती है. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने जिले एवं राज्य के सक्षम अधिकारियों एवं विभागीय मंत्री से छात्र हित में उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर विद्यालय खुलने से पूर्व विद्यालय के समय सारिणी को सुबह 6. 30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

